नवरात्रि पर्व पर आस्था का केंद्र बना देवसर भवानी मंदिर, हरियाणा राज्य से मिट्टी लाकर दशकों पूर्व बंसल परिवार के पूर्वजों ने करवाया था मंदिर का निर्माण

शक्ति जिले के डभरा में स्थापित है दशकों से प्रसिद्ध मां देवसर भवानी का मंदिर,माँ देवसर भवानी के दर्शन मात्र से ही होता है संकटों का निराकरण, ऐसी है मान्यता

डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा थाना चौक में स्थापित किया गया है मंदिर

सक्ती-नवीन शक्ति जिले के डभरा विकासखंड के मुख्यालय डभरा शहर में थाना चौक के ठीक सामने शहर के प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा स्थापित लगभग 28 वर्ष पूर्व मां देवसर भवानी का मंदिर इन दिनों नवरात्रि पर्व पर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है, तथा यह मंदिर बंसल परिवार द्वारा हरियाणा राज्य के मां देवसर भवानी जो कि बंसल परिवार की कुलदेवी है, तथा प्रतिवर्ष लोग अपनी कुल देवी के दर्शन करने एवं विभिन्न सामाजिक संस्कारों के परिपालन में सहपरिवारवहां पहुंचते थे,तथा वहां से विधिवत मिट्टी एवं अन्य धार्मिक चीजों को लाकर यहां मां देवसर भवानी का मंदिर बंसल परिवार के बुजुर्ग जनों द्वारा बनवाया गया था

     

तथा यह मंदिर जहां काफी बड़े परिसर में स्थापित है, तो वहीं इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही चारों और सुंदर उद्यान तथा आकर्षक साज-सज्जा एवं रोशनी की गई है,जो कि बारहो महीने ऐसा ही रहता है, एवं इस मंदिर में जहां प्रतिदिन माता देवसर भवानी की पूजा-अर्चना होती है तो वहीं वर्तमान में नवरात्रि पर्व को लेकर भी प्रतिष्ठित बंसल परिवार द्वारा इस मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है,एवं लोगों की मान्यता है कि मां देवसर भवानी के दर्शन मात्र से ही लोगों के सारे दुखों का निराकरण होता है,तो वही सुख, शांति और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है, तथा इस संबंध में डभरा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं रामकिशन मेडिकोज तथा रमेश मेडिकल स्टोर के संचालक घासीराम अग्रवाल बताते हैं कि उनके बुजुर्ग जनों ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था, तथा इस मंदिर के निर्माण के बाद से ही निरंतर उनके पूरे बंसल परिवार के सभी सदस्य महिलाएं, पुरुष,एवम युवा भी प्रतिवर्ष समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजन इस मंदिर परिसर में करते हैं, साथ ही इस मंदिर में मां देवसर भवानी के दर्शन करने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों से लोग आते हैं

तथा नवरात्रि पर्व को लेकर यहां जहां देवी भक्त भी प्रतिदिन काफी संख्या में पहुंच रहे हैं, तो वहीं दोनों समय पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद का वितरण कार्यक्रम भी बंसल परिवार द्वारा किया जा रहा है, ज्ञात हो कि डभरा के प्रतिष्ठित बंसल परिवार से ही वर्तमान में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर प्रीतम अग्रवाल हैं, जो कि शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *