सत्य साईं बाबा की भक्ति- सिवनी चांपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सत्य साईं बाबा का अवतरण दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

17 से 23 नवंबर तक साईं सप्ताह के रूप में मनाया गया सत्य साईं बाबा के अवतरण दिवस का कार्यक्रम, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी हुआ आयोजन

धूमधाम के साथ मनाया गया श्री सत्य साई बाबा का 97 वां जन्मोत्सव

सक्ती-श्री सत्य साई सेवा समिति सिवनी द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा जी का 97 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम 23 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर , विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष  नम्रता राघवेंद्र नामदेव एवं ग्राम की सरपंच लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर रहे

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 4:45 बजे से ओमकारम सुप्रभातम करके नगर संकीर्तन निकाला गया, जो की ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः भजन हाल आकर संपन्न हुआ, तत्पश्चात 6:15 बजे 5 प्रार्थना के साथ सर्वधर्म ध्वजारोहण किया गया, सुबह 8:30 से नारायण सेवा हेतु भोजन पकाया गया जिसे चांपा के घोघरानाला में निवासरत नारायणों को बैठाकर वितरित करते हुए नारायण सेवा किया गया, जिसमें लगभग 200 नारायणों भोजन प्रसाद वितरित किया गया,एवं सायं 4:00 बजे से दीप प्रज्वलन वेदपाठ, प्रार्थना एवं भजन के साथ रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात केक काटकर महामंगल आरती एवं प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, सत्यसाई बाबा जी का जन्मोत्सव पूरे विश्व में साई सप्ताह के रुप में मनाया जाता जो कि 17 नवम्बर से विविध गतिविधियों के साथ प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर तक जारी रहता हैं

जिसमें सिवनी में 18 नवम्बर को बाल विकास बच्चों द्वारा ड्राइंग, 19 नवंबर को महिला दिवस पर आरती थाल सजाओं, 20, नवम्बर को रक्तदान शिविर, 21 नवम्बर को अध्ययन मंडल, 22 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता एवं 23 नवम्बर को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति संयोजक रामनारायण राठौर, जिला आध्यात्मिक प्रभारी राकेश देवांगन, रामकुमार देवांगन प्रेम देवांगन, रिंकू अग्रवाल, सुजीत देवांगन, हीरानंद देवांगन, गोपाल देवांगन, नरेश देवांगन, श्यामलाल देवांगन, संतोष बरेठ, मोहन देवांगन, क्लिंटन प्रजापति, एवं महिला सदस्यों में शशिलता, पूर्णा, नंदिनी, द्रौपदी, दुर्गा, सहोद्री एवं सुष्मिता सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *