जेल में मनेगी देवेंद्र यादव की दीपावली, राहुल गांधी की टीम मिली, छत्तीसगढ़ के नेताओं में हड़कंप

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बीते 2 महीने से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसी बीच सोमवार को राहुल गांधी की टीम सीक्रेट तरीके से देवेंद्र से मिलने रायपुर जेल पहुंची। इस बात की छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भी कानों कान खबर नहीं है। जेल सूत्रों के अनुसार रजिस्टर से उनके नाम की एंट्री मिली है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के करीबी केबी बायजू और डॉ. प्रतिष्ठा सिंह को लेने भी देवेंद्र की ही टीम एयरपोर्ट पहुंची थी। वह सुबह 10 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे।

जेल में देवेंद्र से उनकी पत्नी, केबी बायजू और प्रतिष्ठा सिंह की काफी देर तक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के कारण यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी मुलाकात के लिए डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। राहुल गांधी के चीफ ऑफ स्टाफ केबी बायजू और प्रतिष्ठा सिंह के इस मुलाकात की जानकारी प्रदेश के किसी नेता को नहीं दी गई है। ये मुलाकात और इन दोनों का दौरा बेहद गोपनीय रखा गया है। इस पूरे दौरे की किसी को कानों कान खबर नहीं है। यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस को भी इसकी जानकारी नहीं मिली।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *