रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव राज्योत्सव स्थल पहुंचे है। उन्होंने X पोस्ट में बताया, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर 26वें वर्ष में प्रवेश करने के गौरवपूर्ण अवसर पर राज्य सरकार पूरे उत्साह के साथ रजत जयंती वर्ष महोत्सव का आयोजन कर रही है। 1 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय राज्योत्सव की तैयारियां अटल नगर, नवा रायपुर में जोरों पर चल रही है। कल अटल नगर के तूता स्थित राज्योत्सव स्थल पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत विचार विमर्श कर जानकारियां ली।
आयोजन स्थल में पार्किंग, बैठक व्यवस्था, मंच सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कल अटल नगर, नवा रायपुर में निर्माणाधीन हमारे लोकतांत्रिक मंदिर, नवीन विधानसभा भवन के अंतिम चरणों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया। यह भवन निश्चित रुप से छत्तीसगढ़ की नवीन पहचान का प्रतीक बनेगा, इसकी बनावट के दौरान आधुनिक तकनीक और छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति का सुंदर समावेश किया गया है।
सदन में लगे बहुत से फर्नीचर बस्तर कला के अनुरूप बस्तर में निर्मित किये गए है, जो प्रदेश की समृद्ध हस्तकला एवं कलात्मक कौशल को दर्शाती है। भवन को पेपरलेस बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे यह तकनीकी दृष्टि से एक ऐतिहासिक विधानसभा बन सके। दीपावली के बाद स्थानांतरण कार्य प्रारंभ करने की योजना है। रजत जयंती उत्सव के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य एवं आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। यह छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के लिए गौरव का क्षण होगा। विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में बन रहा यह भवन आने वाले वर्षों तक प्रदेश की जनआकांक्षाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों का केंद्र बनेगा।