रायपुर में डेंगू का कहर, हॉस्पिटलों में अव्यवस्था के कारण भटक रहे मरीज

रायपुर। शहर में हो रही लगातार बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव से लोगों में सामान्य तरह की बीमारियां तो हो ही रही है, वही नगर निगम की लापरवाही से डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है और खुले में बिकने वाली सामग्री पर कोई नियंत्रण नहीं है।

जिसके चलते भारी संख्या में बीमार लोग अस्पताल पहुंच रहे है. लेकिन वहां भी अव्यवस्था होने के कारण चक्कर काटने पड़ रहे है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से मामला और गंभीर हो गया है। सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का भाव है। मरीज और उनके परिजन सरकार की असुविधाओं का शिकार हो रहे हैं। निगम प्रशासन गंभीर नहीं है. नाममात्र डेंगू के खिलाफ अभियान चलाकर एक दो जगहों पर दवा छिड़काड कर रहे है.

कोरोना गाइडलाइन में भी लापरवाही

कोरोना संक्रमित लोग इधर-उधर घूम रहे है. मरीजों पर निगरानी जिला प्रशासन द्वारा नहीं रखी जा रही है. और ना ही मेडिकल कीट दिया जा रहा है. फ़िलहाल रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज एक्टिव है. ज्यादातर लोग सर्दी , खांसी और हल्के बुखार से ग्रसित है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *