दिल्ली आई.ए.एस. एकेडमी में तिरंगा फहरा कर एकलव्य स्कालरशिप योजना का शुभारंभ किया

सक्ती- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मंगला चौक,SBI बैंक परिसर में स्थित दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित प्रसाद (आई.ए.एस.) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी संचालक शिव चतुर्वेदी द्वारा किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रशांत प्रसाद , अकादमी निदेशक/CEO सौरभ चतुर्वेदी, अकादमी संचालिका  विद्या सौरभ चतुर्वेदी, एसईसीएल से सेवानिवृत अधिकारी प्रसाद जी, श्रीमति प्रमिला चतुर्वेदी एवं ई.नवनीत सिंह राठौर उपस्थित थे।युवान चतुर्वेदी के द्वारा गिटार वादन की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अमित प्रसाद अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई और अपने हर कार्य में देश और समाज की सेवा के जज्बे को समझने की बात कहि अकादमी निदेशक सौरभ चतुर्वेदी द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश की सेवा के लिए संविधान अनुरूप कार्य करने की अपील की गई। साथ ही साथ समाज में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए संस्थान की बहुप्रतीक्षित एकलव्य स्कॉलरशिप योजना को आज प्रारम्भ किया गया जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े तपके के अभ्यार्थियों तक शिक्षा पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया, इसके तहत अभ्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूर्णतः निशुल्क करवाई जावेगी यह स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने वाले अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा जिसके लिए परीक्षा का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के नियमो को पालन करते हुए किया गया।


स्वतंत्रता दिवस ध्वजरोहण एवं एकलव्य स्कालरशिप योजना में प्रमुख रूप से चारविक चतुर्वेदी, यशवर्धन सिँह, अदिति सिँह, दीप साहा सर, श्री भूपेन्द्र शामनानी, लक्ष्मीकांत साहू, अमित प्रसाद, अब्दुल इरफान, मोहम्मद भारमल, अनिर्बन देबनाथ, धनंजय कश्यप, रूपेश मिश्रा, मोनू लालपुरी, दुर्गा यादव, महेश पटेल, पुष्पेन्द्र निषाद, विजय कश्यप, शिव यादव, धनेन्द्र देवांगन, विकाश देवांगन, हितेश लहरे, खिलावन निषाद, धीरज दुबे, आशीष घोरे, इरशाद खान, अरूण यादव, संजू यादव, शेख अकरम, राहुल गेड़ाम आदि का सहयोग रहा एवं उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *