रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगोलियाई समकक्ष से की मुलाकात, रक्षा संबंधों को विकसित करने पर हुई चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) ने मंगलवार को अपने मंगोलियाई समकक्ष सैखानबयार गर्सड (Saujgabayar Gursed) मुलाकात की। दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को विकसित करने को लेकर मंत्रियों के बीच चर्चा हुई। रक्षा मंत्री मंगोलिया व जापान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं जो सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरे का मकसद जापान व मंगोलिया के साथ भारत के रक्षा सहयोग को बढ़ाना है। राजनाथ पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं जो पूर्वी एशियाई देश के दौरे पर हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगोलियाई राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें  साझा कर ट्वीट में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मंंगोलिया के राष्ट्रपति एचईयू खुरेलसुख (H.E. U. Khurelsukh) से उलानबटार में मिलकर खुशी हुई। 2018 की हमारी मुलाकात याद आ गई जब वे देश के प्रधानमंत्री थे। मंगोलिया के साथ हमारी रणनीतिक साझीदारी बढ़ाने को लेकर हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) बुधवार से जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। ये दोनों वहां अपने जापानी समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे। भारत और जापान के बीच यह दूसरी 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता होगी। बुधवार से शुरू हो रही यात्रा के दौरान दोनों मंत्री जापान में अपने समकक्ष के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। राजनाथ सिंह अपने जापानी समकक्ष यासुकाजु हमदा (Yasukazu Hamada) से मिलेंगे जबकि जयशंकर जापानी विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी ( Yoshimasa Hayashi) से मिलेंगे। भारतीय रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री 7 से 10 सितंबर तक जापान में रहेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *