टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ साल 2018 में इसी शो के अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ शादी कर लिया था. शोएब से शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना लिया था. अब वो अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं. हाल ही में अब दीपिका कक्कड़ अपनी जिंदगी की एक और नई शुरुआत करने जा रही हैं.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ जल्द ही एक बिजनेसवुमन के तौर पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं, जिसके लिए उनको उनका पहला ऑर्डर भी मिल चुका है. इस कपल ने हाल ही में बताया था कि वो अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. वहीं अब उनको अपने ब्रांड के लिए पहला ऑर्डर भी मिल चुका है. अपने व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वो एक नया क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. इसके बाद के व्लॉग में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पहला ऑर्डर मिल गया है.
दीपिका की क्लोदिंग ब्रांड को मिला पहला ऑर्डर
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका पहला ऑर्डर एक शादी की ड्रेस का है. जिसके लिए वो मॉल में शॉपिंग करते हुए भी दिखे. इसी बीच, दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) ने एक पोस्ट शेयर करके अपनी जिंदगी का एक बड़ा अपडेट भी दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें वो ब्लू जींस और ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. एक क्लासी घड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. फोटोज के साथ उन्होंने लिखा कि ‘छोटे ब्रेक के बाद मैं वापस आ गई हूं, लेकिन मेरी जर्नी कभी रुकी नहीं. बस अब कुछ नए चैप्टर, नए अनुभव और नई जर्नी के लिए तैयार हूं’!