कालेज के पूर्व छात्रों का समर्पण भाव- सक्ति के जे एल एन डी कॉलेज की 1986 बैच के सखा-सखी ग्रुप ने महाविद्यालय को दिया वाटर कूलर, कलेक्टर ने भी की पूर्व छात्रों के पहल की प्रशंसा, 31 जनवरी को कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हुआ लोकार्पण

सक्ति-शक्ति के जे एल एन डी कॉलेज में 31 जनवरी को संपन्न वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की स्थापना के बाद सन 1986 की प्रथम बैच के छात्र/ छात्राओं ने भी आज देश के विभिन्न राज्यों से शक्ति पहुंचकर इस कार्यक्रम में सहभागिता की, पूर्व छात्रों में जहां आपस में मिलकर उत्साह नजर आया तो वही कॉलेज के इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सभी पूर्व छात्र/ छात्राएं अपनी व्यस्तम जिंदगी में से समय निकालकर शक्ति पहुंचे थे, देखा जाए तो इन पूर्व छात्रों में आज कोई शासकीय सेवा में पदस्थ है, तो कोई सफल बिजनेसमैन है, तो कोई अन्य किसी कार्य में सक्रियता के साथ लगा हुआ है, किंतु इसके बावजूद छात्र जीवन की यादों को ताजा करने के लिए ये छात्र पहुंचे थे, महाविद्यालय परिवार की ओर से भी उनका स्वागत- अभिनंदन कर किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा अपने महाविद्यालय के प्रति समर्पित भावना को प्रदर्शित करते हुए 80 लीटर का ठंडे पानी का वाटर कूलर भेंट किया है, तथा सखा- सखी ग्रुप के माध्यम से दिए गए इस वाटर कूलर से महाविद्यालय के बच्चों को ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी, तो वही सखा- सखी ग्रुप का भी मानना है कि वे इस महाविद्यालय से जब शिक्षा ग्रहण कर निकले तब संसाधनों की कमी थी, एवं उस समय कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी सुविधाओं की दृष्टि से सीमित संसाधनों में ही महाविद्यालय संचालित किया जाता था,किंतु आज महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से यह वाटर कूलर डोनेट कर रहे हैं,एवं वाटर कूलर का लोकार्पण शक्ति कलेक्टर आईएस नूपुर राशि पन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे ने करते हुए सखा- सखी ग्रुप की इस पहल की भी प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बहुत कम ऐसे ग्रुप होते हैं जो कि अपने पूर्व शैक्षणिक संस्थाओं के प्रति लगाव रखते हुए उसके हित के लिए कार्य करते हैं

जे एल एन डी कॉलेज सक्ति के सखा- सखी ग्रुप में प्रमुख रूप से अमरलाल अग्रवाल (कांट्रेक्टर), रविंद्र दुबे (वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा में पदस्थ), शिव कुमार गुप्ता, नरेश कुमार अग्रवाल शक्ति, दीपक कुमार गुप्ता शक्ति, सत्यनारायण राठौर पटवारी राजस्व विभाग शक्ति, राजकुमार खेतान शक्ति,  उषा कलानोरिया बाराद्वार, कांता देवी अग्रवाल रायगढ़,  अर्पणा चौधरी बिलासपुर, कृष्णा शिव गाबेल शक्ति, राधिका गाबेल अन्नपूर्णा गबेल, लक्ष्मी उपाध्याय,  द्रोपती यादव,  कुसुम अग्रवाल, रेनू सरकार, सरोज अग्रवाल,  नीता सांवरिया, उर्मिला अग्रवाल,उषा अग्रवाल नैला प्रमुख रूप से शामिल है म,तथा सभी के सहयोग से वाटर कूलर प्रदान किया गया है, ज्ञात हो कि महाविद्यालय के इस सखा सखी ग्रुप द्वारा समय-समय पर आपस में मिलजुल कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को भी गति दी जाती है, तथा जब यह पूर्व-छात्र आपस में मिले तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कॉलेज पहुंचकर अपनी पुरानी यादों को तथा विद्यार्थी जीवन को भी स्मरण करते हुए वर्तमान महाविद्यालय प्रबंधन परिवार से अपने अनुभव तथा यादें भी शेयर की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *