लाइफस्टाइल डेस्क। Janmashtami 2021 Best Mehndi Designs: साल 2021 में 30 अगस्त यानी आज गोपालाष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के बाद मनाया जाने वाला जन्माष्टमी पर्व भी हिंदुओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसकी धूम देश-विदेश तक देखने को मिलती है। इस दिन मंदिरों के अलावा घरों में भी कान्हा को अलग-अलग तरीके से सजाया जाता है। भगवान की साज-सज्जा के साथ महिलाएं खुद भी पूरा श्रृंगार करती हैं। तो नए-नए कपड़ों, गहनों के अलावा मेहंदी के ये खूबसूरत डिज़ाइन्स लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद।
मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा है इसलिए तीज से लेकर करवाचौथ, रक्षाबंधन और भी दूसरे फेस्टिवल में तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स से वो अपने हाथों को सजाती हैं। प्राचीन काल से ही त्यौहारों और मंगल कार्यों पर हाथों में मेंहदी लगाना शुभ माना गया है। इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के चलते त्योहारों की धूम कुछ कम देखने को मिलेगी। अगर आप भी कोविड के डर से अभी तक महेंदी नहीं लगा पाई हैं, तो जन्माष्टमी के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं, आसान और खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन्स, जिन्हें आप अपने आप भी लगा सकती हैं।
मेंहदी डिज़ाइन्स में लड़कियों को हमेशा फूलों से बने डिज़ाइन सबसे ज़्यादा पसंद आते हैं। ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पर अपने पूरे हाथों पर या सिर्फ हथेली पर खूबसूरत फ्लोरल डिज़ाइन बना सकती हैं।