उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर मलबा गिरने से एक वाहन के नीचे फंसने से सात लोगों की मौत हो गई. शवों को एसडीआरएफ ने जिला पुलिस को सौंप दिया है. धारचूला-लिपुलेख सड़क पर चट्टान खिसकने से एक बोलेरो कैंपर दब गई. इस हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई. कई घंटे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाने के बाद एसडीआरएफ ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं.