सामने मौत, जान-जोखिम में डालकर उफनती नदी-नाले पार कर रहे लोग

जशपुर। बरसात के मौसम में पहली अच्छी बारिश के साथ ही जशपुर जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। लेकिन लोग उफनती नदियों के खतरे के बीच उसे पार करने से नहीं चूक रहे हैं। यह जानते हुए भी कि आने-जाने की ऐसी जल्दबाजी किसी हादसे को भी जनम दे सकती है, लोग रुकने या इंतजार करने को तैयार नहीं हैं। और न ही प्रशासन की ओर से ऐसी जगहों पर कोई चौकसी दिखाई दे रही है। ऐसे ही एक मामले में बगीचा विकासखण्ड के कवई में लोग ईब नदी को खतरे के बीच पार कर रहे हैं। यहां रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। और गाड़ियों के चक्के लगभग डूबने की हालत में हैं, फिर भी लोग रपटा पार कर रहे हैं। इसी बीच यदि इसी बीच अचानक पानी बढ़ गया तो क्या हो सकता है, लोगों को इस बात की चिंता नहीं है। हालांकि इस स्थान पर आसपास के गांवों के लोग सालों से कवई में ईब नदी पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। पुल नहीं बनने की वजह से इस तरह खतरे के बीच ग्रामीण पार करते हैं नदी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *