हत्या कर तालाब में फेंक दी लाश,मामा व भांजा गिरफ्तार,साक्ष्य छिपाने का भी प्रयास

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के बरियों में ग्रामीण की तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। ग्राम के ही प्रेमनारायण उर्फ मोहन(33)ने शराब के नशे में ग्रामीण की हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने की मंशा से आरोपित ने अपने भांजे देवलाल गोंड(28) के साथ मिलकर शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए आरोपित ने मृतक के लुंगी को तालाब के मेड़ पर फेंक दिया था ताकि लोगों को लगे कि डूबने से ग्रामीण की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार बरियों निवासी रामलाल गोड़ बीते सात दिसंबर को घर से निकला था।उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लुंगी तालाब के मेंड़ पर मिली थी।संदेह था कि वह तालाब में डूब गया होगा। सूचना पर बरियों चौकी प्रभारी अमित बघेल ने तत्काल घटनास्थल पहुंच जांच शुरू की। गोताखोर टीम बुलाकर तालाब में तलाश किया गया। तालाब से रामलाल के शव को निकाला गया। मृतक के शरीर में चोट के निशान थे।लकड़ी से शव दबा हुआ था।मामला संदिग्ध था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि मृतक सात दिसंबर की दोपहर गांव के ही प्रेम शांडिल्य के घर बाड़ी में गया था।

प्रेमनारायण के साथ बैठकर दोनों ने महुआ शराब का सेवन किया। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। प्रेमनारायण ने मृतक रामलाल के साथ मारपीट कर दी। रामलाल बेहोश होकर वहीं गिर गया।मारपीट के बाद प्रेमनारायण वहां से चला गया था। देर रात में बाड़ी में जाकर देखा तो रामलाल मृत पड़ा था, जिस पर प्रेमनारायण घबराकर अपने भांजे देवलाल को बुलाकर घटना की जानकारी दी।तालाब में डूबने से मौत का प्रचार करने की मंशा से मृतक के शव को रात में तालाब में फेंक दिया।

बांस से मृतक के शव को दबा दिया था,ताकि वह ऊपर न आ सके। आरोपितों द्वारा गांववालों और पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के लुंगी को तालाब के मेंड़ में छोड़ दिया था। चौकी प्रभारी चौकी बरियों उप निरीक्षक अमित सिंह बघेल ने दोनों आरोपितों को पकड़ पूछताछ शुरू की तो दोनों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को तालाब में फेंकना स्वीकार कर लिया। कार्रवाई में एएसआइ अभिषेक दुबे,प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, परमेश्वर साहू, नागेन्द्र पाण्डेय ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए दोनों आरोपितो को हत्या व साक्ष्य छिपानेबक आरोप पर न्यायलय में प्रस्तुत किया। यहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *