हरदी में दे- दनादनरात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता- 25 दिसंबर से एनसीसी सीनियर क्रिकेट क्लब हरदी के तत्वधान में होगा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 23 दिसंबर तक प्रतियोगिता हेतु टीमों के प्रवेश की निर्धारित की गई है अंतिम तिथि

नगर पंचायत अड़भार से लगे हरदी क्षेत्र में होगा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा

सक्ती- आगामी नए वर्ष के आगमन पर नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के हरदी की एनसीसी सीनियर क्रिकेट क्लब द्वारा आगामी 25 दिसंबर से रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का शुभारंभ किया जा रहा है, तथा दे दनादन रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों की प्रवेश हेतु अंतिम तिथि- 23 दिसंबर निर्धारित की गई है

तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए एनसीसी सीनियर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पूर्णचंद दुबे एवं निर्देश तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 801/-रुपये निर्धारित किया गया है, एवं प्रथम विजेता को 15001/-रुपये नगद एवं कप दिया जाएगा तथा द्वितीय विजेता को 10001/-रुपये नगद एवं कप दिया जाएगा, साथ ही तृतीय पुरस्कार के रूप में 5001/-रुपये नगद एवं कप तथा मैन ऑफ द सीरीज 1500/- रुपए एवं कप दिया जाएगा तथा मैन ऑफ दी मैच फाइनल मैच का 501 एवं कप दिया जाएगा

प्रथम पुरस्कार के स्पांसर मां अष्टभुजी एवं बाबा बैजनाथ की कृपा से होगा, तो वहीं द्वितीय पुरस्कार के स्पांसर लक्ष्मी प्रसाद यादव पार्षद वार्ड क्रमांक- 14 नगर पंचायत अड़भार, तृतीय पुरस्कार के स्पांसर डॉ भीमराव अंबेडकर के कृपा पात्र द्वारा एवं मैन ऑफ द सीरीज के स्पॉन्सर समिति के सदस्य होंगे, तथा संबंधित प्रतियोगिता हेतु संपर्क राजेश राठौर मोबाइल नंबर- 08889604559, 89660 96113, धनराज सिदार- 07389555592, कृष्णा राठौर- 8889555331, 7748006640, सहदेव यादव-9575339780 से संपर्क किया जा सकता है

एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी सीनियर क्रिकेट क्लब हरदी नगर पंचायत अड़भार के साथ ही सभी ग्रामवासी भी जुटे हुए हैं, तथा अग्रिम शुल्क 300/-रुपये निर्धारित किया गया है, एवं आयोजन को लेकर व्यापक रूप से पूरे जिले सहित अन्य जिलों में भी इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं क्रिकेट प्रेमियों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है,तथा दे दना दन रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है, एवं उपाध्यक्ष के रूप में सहदेव यादव तथा कृष्णा राठौर की तैयारियों में जुटे हुए हैं, एवं आयोजन समिति ने बताया कि हैट्रिक विकेट लेने पर 151/-रुपये ,छक्का मारने पर 151/;रुपये, चौका मारने पर 100/;रुपये एवं 100 रन बनाने पर 151/-रुपये का विशेष आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *