गायत्री शक्तिपीठ के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा शक्ति के शासकीय स्कूल में संपन्न हुआ व्यसन मुक्ति कार्यक्रम

110 विद्यार्थियों की उपस्थिति में नेहा गुप्ता एवं शक्ति राज गुप्ता ने विस्तार पूर्वक दी जानकारी

सक्ती-शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला कसेरपारा शक्ति (आत्मानंद स्कूल) में व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें बच्चों को व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से बताया गया। साथ ही नैतिक शिक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई बच्चों के समक्ष व्यसनमुक्ती का वीडियो भी दिखाया गया जिसे बच्चों ने बहुत ही रोचक तरीके से और आनंद लेते हुए देखा कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला की प्रिंसिपल का योगदान रहा एवं शिक्षकों का भी योगदान रहा है बच्चों को व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में जानकर काफी प्रसन्नता हुई और अंत में बच्चों को संकल्प दिलवा कर कक्षा का समापन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का नेहा गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं प्राचार्य महोदय द्वारा भी बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। दोनों स्कूल की बच्चों व शिक्षक की उपस्थित लगभग 110 रही होगी,सहयोगी के रूप में, निर्मला शर्मा विद्या साहू, विनय साहू विशेष सहयोगी के रूप शक्तिराज गुप्ता भी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *