किरन्दुल-रायपुर में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सींग प्रतियोगिता 2022 में दन्तेवाड़ा के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है।स्पर्धा में दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने 65 ने गोल्ड ,48 सिल्वर सहित 136 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। जनरल सेक्रेटरी संदीप साह ने बताया कि रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 15 जिलों से कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें दन्तेवाड़ा के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।दन्तेवाड़ा के 136 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इनमें साहिल रात्रे,बामनी,सत्यवती मरकाम,रोली मिडियामी,रामदास कवासी,मनकू मरकाम,सुमन पोडियाम,गितिशा दीवान, शाहनवी केताव,प्राही पटेल,अंशु चौहान, वेदांत कुरेही,युवराज मालवी,दीपांशु , दीशा ठाकुर,सोनू साउद ,कुनाल सोम ,मधू , निकिता सोयाम,विशाखा नाग,कंचन नाग, पूजा नेताम, लक्ष्मीता नाग ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने भी सिल्वर व ब्रॉन्ज प्राप्त किया है। बता दें किरन्दुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी के सहयोग से दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों को रायपुर ले जाया गया एवं बॉक्सिंग किट मेट प्रदान किया गया। एवं विजयी खिलाड़ी दंतेवाड़ा पहुंचने पर उनके लिए शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विजेता सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर विनित नंदनवार एवं विधायक देवती कर्मा,जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, एएमएनएस कम्पनी सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शुक्रवार देर शाम जनरल सेक्रेटरी संदीप शाह द्वारा उक्त जानकारी मीडिया को दी गई।
