एएमएनएस कंपनी द्वारा छात्र छात्राओं को वितरित की गई साइकिल

किरन्दुल– मुख्य रूप से दूरस्थ आदिवासी स्थानों में शिक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सीएसआर के तहत आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड द्वारा ज्ञानज्योति कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें विशेष रूप से पिछड़े आदिवासी क्षेत्र के वंचित छात्रों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहन तौर पर शनिवार को हायर सेकण्डरी स्कूल पालनार में फूलपाड़,चोलनार,कलेपाल,पालनार एवं पेंटा पंचायत के कुल 39 छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। बता दें इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों को अपने उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। मौके पर पालनार सरपंच एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी,जनपद सदस्य लक्ष्मी लेकाम,फूलपाड़ सरपंच भूमिका मण्डावी,एएमएनएस कंपनी के महाप्रबंधक जी राघवेलु ,सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश,शिक्षा समिति अध्यक्ष उदय सिन्हा, बीआरसी आर के मोहंती,प्राचार्य चितरंजन शर्मा,सीआरसी सजल सरकार,संगीता नाग,राजकुमार कुंजाम,सुनीता सिन्हा ,सरिता ठाकुर , कोमल सिन्हा,अनु अमितेश,रवि गुप्ता राजकुमार माड़िया एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *