तिरंगे से सजी बाइक पर CRPF जवानों ने निकाली रैली

बिलासपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के लिए सीआरपीएफ बिलासपुर बटालियन ने सोमवार को एक भव्य बाइक रैली निकाली। रैली की शुरुआत सीआरपीएफ केंद्र भरनी से हुई, जहां अधिकारी और जवान तिरंगे से सजी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर देशभक्ति का संदेश लेकर निकले। रैली के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और हर घर तिरंगा के नारों से माहौल गूंज उठा।

देशभक्ति गीतों के साथ जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी। रास्ते में उन्होंने बच्चों और आम लोगों को तिरंगे और चॉकलेट भी वितरित किए।

यह रैली भरनी, सकरी, उस्लापुर होते हुए नेहरू चौक पहुंची, और फिर सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल तक गई। यहां छात्रों को तिरंगे के महत्व और देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक कैप्टन राजकुमार ने कहा कि स्वतंत्रता किसी भी देश के लिए सबसे बड़ा वरदान है। राष्ट्र के विकास और गौरव की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपने घर, कार्यालय और संस्थानों में तिरंगा फहराने की अपील की। इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट नीलकुमार भारद्वाज, शैलेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट विवेकानंद प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, सीआरपीएफ जवान और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। रैली का समापन वापस सीआरपीएफ बटालियन केंद्र भरनी में हुआ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *