नववर्ष में किरंदुल के विशालकाय जलप्रपात मलांगिर में दिखी पर्यटकों की भीड़

किरंदुल- अंग्रेजी कैलेंडर नववर्ष 2023 के आगमन पर एक जनवरी को लौहनगरी किरंदुल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की प्रथम खदान डिपॉजिट 14 के नीचे स्थित दंतेवाडा जिले के विशालकाय एवं सुप्रसिद्ध जलप्रपात मलांगिर में नव वर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाने एवं जलप्रपात का मजा लेने वालों की भीड़ करीबन 1000 की संख्या में दिखी। इस संबंध में चर्चा करते हुए वरिष्ठ नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि सुप्रसिद्ध जलप्रपात मलांगिर में पिछले कुछ सालों से कोरोना काल के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रहीं थी इस वर्ष कोविड की कोई गाइडलाइन नहीं होने के कारण नववर्ष में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने जिलाप्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद दिया कि आज जिला पुलिस प्रशासन के कारण जिस मलांगिर जलप्रपात में लाल लड़ाकों के भय से पर्यटक आने से कतराते थे आज उस जलप्रपात में हजारों की संख्या में पर्यटकों की उपस्थिति जिला पुलिस प्रशासन की उपलब्धि को दर्शाती है।राजेन्द्र सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन को लोह नगरी के इस विलुप्त जलप्रपात मलांगिर को पर्यटनस्थल घोषित करने की दिशा में पहल करनी चाहिए।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *