रायगढ़। रायगढ़ में ट्रेलर बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पति को हाथ और पसली में चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक परिक्षित चौहान (46) की पत्नी हेमा चौहान (40) की मौत हुई है। वहीं परिक्षित चौहान की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक परिक्षित चौहान अपनी पत्नी को लेकर उसके भाई को राखी बंधवाने के लिए बजरंगडीपा जुटमिल आया था। राखी बांधकर बाइक से घर लौटने के दौरान ट्रेलर चालक विभाकर सिंह ने टक्कर मारी। ट्रेलर चालक गुडेली से फ्लाइ ऐश डंप कर लौट रहा था। हादसे में पत्नी पत्नी सड़क पर अलग-अलग गिर पड़े। मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे ट्रेलर चालक वहां से भाग नहीं सका। ऐसे में पुलिस के जवान भी वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।