नई दिल्ली/रायपुर। देश की बेटी प्रीति पाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचा है।/ParisParalympics2024 में 200 मीटर दौड़ में ‘कांस्य पदक’ जीतकर प्रीति पाल PreethiPal ने पूरे देश को गर्वित किया है। ParalympicGames के एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत पदक हासिल कर प्रीति ने असाधारण सफलता का प्रतीक स्थापित किया है। प्रीति, आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। आप को इस उपलब्धि की हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य की अनेकों मंगल शुभकामनाएं।
देश की बेटी प्रीति पाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचा है!#ParisParalympics2024 में 200 मीटर दौड़ में ‘कांस्य पदक’ जीतकर #PreethiPal जी ने पूरे देश को गर्वित किया है। #ParalympicGames के एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत पदक हासिल कर प्रीति ने असाधारण सफलता का प्रतीक… pic.twitter.com/TKy1DICCdh
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) September 2, 2024
पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में nishad_hj ने अपनी अद्वितीय छलांग से देश को गौरवान्वित किया है। आपकी अदम्य मेहनत और समर्पण ने आपको रजत पदक दिलाया है, जो नई ऊंचाइयों को छूने का प्रतीक है। संपूर्ण भारतवर्ष को आपकी इस असाधारण उपलब्धि पर गर्व है। निषाद, आपकी यह सफलता युवा एथलीट्स के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। आपको इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनगिनत शुभकामनाएं।
#पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में @nishad_hj ने अपनी अद्वितीय छलांग से देश को गौरवान्वित किया है!
आपकी अदम्य मेहनत और समर्पण ने आपको रजत पदक दिलाया है, जो नई ऊंचाइयों को छूने का प्रतीक है। संपूर्ण भारतवर्ष को आपकी इस असाधारण उपलब्धि पर गर्व है। निषाद, आपकी यह… pic.twitter.com/wToPOJCj2C
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) September 2, 2024