सिमगा- आरोपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार को गिरफ्तार किया सिमगा पुलिस ने, सिमगा नगर में दबंगई दिखाकर महिला एवं उसकी बेटी के साथ किया था मारपीट, आरोपी पार्षद गिरफ्तारी के डर से लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना, पर पुलिस भी लगातार कर रही छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी
आरोपी पार्षद के जबलपुर, महाराष्ट्र की ओर भागने की सूचना पर पुलिस द्वारा लगातार पीछा कर बनाया गया आरोपी के उपर दबाव
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.08.2021 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.2021 को पति अशोक देवांगन का मित्र सूर्यकांत ताम्रकार शराब पीकर प्रार्थिया के साथ छेड़खानी किया। इस बात की जानकारी प्रार्थीया द्वारा अपने पति को बताने पर उसने कोई समझाईश नहीं दी, तो प्रार्थीया खुद आत्मरक्षा के लिए सूर्यकांत ताम्रकार के ऊपर हाथ उठाया और वीडियो बनाया। उपरोक्त सबूत के रहते हुए प्रार्थीया को आरोपी सूर्यकांत बार-बार धमकी देता था एवं प्रार्थिया के बारे में अपने दोस्त टैबू देवांगन से फेसबुक पर टिप्पणी लिखवाकर डलवाया। टिप्पणी को लेकर प्रार्थीया और उनकी बेटी टैबू देवांगन की दुकान फैशन कपड़ा दुकान पुराना बस स्टैंड के पास दिनांक 22.08.2021 शाम 6:00 बजे बात करने गए। थोडी देर बात करते ही टैबू देवांगन व सूर्यकांत दोनों प्रार्थिया एवं उनकी बेटी को गन्दी गन्दी गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए तथा बेइज्जत्ती करते हुए बाल को खींचते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया !
महिला अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलिसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान द्वारा दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सिमगा में पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सूर्यकांत के घर जाकर पता तलाश किया, किंतु आरोपी सूर्यकांत ताम्रकार घटना कारित कर फरार हो गया। आरोपी टैबू देवांगन उर्फ टुकेश देवांगन पिता रिखी राम देवांगन उम्र 28 वर्ष साकिन टिहुपारा वार्ड नंबर 9 थाना सिमगा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकारोक्ति किया। जिसे मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक समक्ष गवाहन मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
फरार आरोपी सूर्यकांत ताम्रकार की गिरफ्तारी हेतु थाना सिमगा स्टाफ की टीम को सूचना संकलन करने एवं मुखबीर तैनात किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी विश्लेषण से उसका लोकेशन जबलपुर एवं महाराष्ट्र की ओर भागना पाया गया, किंतु पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन कार्यवाही कर आरोपी के ऊपर दबाव बनाए गया। जिसके फलस्वरूप आरोपी के वापस अपने घर सिमगा आने की सूचना प्राप्त हुई। आरोपी के अपने घर में उपस्थित रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी सूर्यकांत ताम्रकार की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम उसके निवास पर जाकर घेराबंदी किया गया। जिसमे आरोपी सूर्यकांत ताम्रकार पिता प्रभात ताम्रकार उम्र 41 वर्ष साकिन शीतलापारा सिमगा को पुलिस हिरासत में लेकर आज दिनांक 30.08.2021 को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया !
प्रकरण के निराकरण में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान उप निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, केशव भट्ट, खुम लाल साहू, अजय साहू, कृष्ण कुमार साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा