पार्षद उपचुनाव- बाराद्वार नगर पंचायत पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने किया जोर शोर से नामांकन दाखिल, दीपक ने कहा- कांग्रेस करेगी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह,मनहरण लाल राठौर, दिनेश शर्मा, विजय सूर्यवंशी, सुनील जिंदल रहे मौजूद

सक्ती- शक्ति जिले के नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड क्रमांक- 07 में पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की ओर से युवा प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने 23 दिसंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया, इस अवसर पर जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनहरणलाल राठौर, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा), समाजसेवी एवं सिविल कांट्रैक्टर सुनील जिंदल, नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता विजय सूर्यवंशी प्रमुख रूप से मौजूद थे, तो वही जिला प्रशासन द्वारा चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया

तथा इस दौरान जहां प्रत्याशी दीपक अग्रवाल (बूटी) ने कहा कि नगर पंचायत बाराद्वार में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित पार्षद विकास के लिए काम कर रहे हैं, तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र में हम सभी के लोकप्रिय,जन- जन के नेता, ऊर्जावान विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में हम सभी के गौरव डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में बाराद्वार शहर तेजी से विकास की ओर अग्रसर है,तथा आने वाले समय में वार्ड क्रमांक-07 में भी और अधिक विकास के कार्यों को गति मिलेगी, तथा नागरिकों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी का पंजा छाप इस उपचुनाव में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा, इस अवसर पर प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने अपने वरिष्ठ जनों एवं वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों का भी आशीर्वाद लिया साथ ही नगर पंचायत बाराद्वार में भी पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले के साथ ही प्रचार प्रसार जोर शोर से चालू हो गया है

तथा कांग्रेस भी नगर पंचायत में सत्तारूढ़ होने के साथ ही वार्ड क्रमांक-07 के पार्षद उपचुनाव में भी जोर शोर से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने की तैयारियों में लगी हुई है, वही इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह एवं मनहरणलाल राठौर ने भी कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस की सरकार ने जो काम किए हैं वह सबके सामने हैं, तथा विकास को एक नई दिशा 4 सालों की अल्प अवधि में इस सरकार ने दी है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *