खाट का सहारा: गर्भवती महिला को जैसे-तैसे पहुंचाया गया अस्पताल

कोंडागांव में खाट के सहारे गर्भवती महिला को जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। दरअसल वनशिरसी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव मथनीबेड़ा में 9 महीने की गर्भवती सुंदरी (पति पंडो) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार ने तुरंत 102 महतारी एक्सप्रेस से संपर्क किया। एंबुलेंस लेकर ड्राइवर खेम सिंह नेताम और ईएमटी अजय निर्मल निकले भी, लेकिन जंगल के आगे रास्ता खराब और कच्चा होने के कारण वे आगे नहीं जा सके। इसके बाद एंबुलेंस को घर से लगभग एक किलोमीटर दूर रास्ते में ही खड़ा कर दिया और खुद पैदल गर्भवती महिला के घर पहुंचे।

एंबुलेंस कर्मियों ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर खाट को लकड़ी और रस्सी के सहारे बांधकर डोली का रूप दिया और महिला को लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचे। वहां से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। CMHO टीआर कुंवर ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और हालात को संभाला। फिलहाल महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों की हालत ठीक है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *