ब्रिटेन में अभी भी कोरोना का कहर, 95 हजार से ज्यादा नए मामले, 288 की मौत

ब्रिटेन में कोरोना का कहर तो कुछ कम हुआ है लेकिन संक्रमण के मामले अभी भी लाख के आसपास मिल रहे हैं। शुक्रवार को 95,787 नए मामले सामने आए और 288 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले 1,07,364 नए मामले मिले थे और 330 लोगों की जान गई थी। घटते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने पहले ही अगले गुरुवार से कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटाने का भी एलान किया है। ब्रिटेन के बाद आयरलैंड ने भी कोरोना संबंधी पाबंदियों को खत्म करने की घोषणा की है। कोरोना के मामलों में अधिक बढ़ोतरी नहीं होने के बाद आयरलैंड ने यह फैसला किया है जो शनिवार से लागू होगा।

वहीं, अमेरिका ने चीन की चार एयरलाइंस की 44 उड़ानों को रद करने का फैसला किया है। अमेरिका ने यह कदम चीन द्वारा कोरोना के डर की वजह से कुछ अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानों को रद करने के जवाब में किया है। अमेरिका के परिवहन विभाग ने कहा कि चीन की एयरलाइंस की अमेरिका से उड़ानों रोक का फैसला 30 जनवरी से प्रभावी होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *