दुर्ग जिले में कोरोना के रिकवरी दोगुनी से अधिक

दुर्ग। दुर्ग जिले में प्रतिदिन आने वाले मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को अपेक्षाकृत नए संक्रमितों में फिर उछाल देखने को मिला। जबकि रिकवर होकर स्वस्थ होने वाले की संख्या दोगुनी से अधिक रही। वहीं दो लोगों ने दम तोड़ा।

दुर्ग जिले में 17 जनवरी को 32 सौ 75 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। इसमें सात सौ 59 लोग नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि कोरोना को हराकर घर लौंटने वालों की संख्या 18 सौ 45 रही। वहीं रविवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डाले दो कोरोना से जल्द स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। लेकिन नए संक्रमित भी निरंतर मिल रहे है। नवीन मामलों में प्रतिदिन बदलाव दर्ज किया जा रहा है। वहीं कई दिनों बाद दुर्ग जिले में एक से अधिक कुल दो कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है।

गौतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना रोधी बर्ताव करने की अपील की जा रही है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना।

आवश्य होने पर घरों से निकलने पर पर्याप्त शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाकर निकना और निर्धारित समय के अंतराल में हाथों को साबुन या एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से धोते रहने की अपील की जा रही है। साथ ही नियत तिथि पर कोरोना रोधी टीके की पहली, दूसरी और बूस्टर खुराक लगवाने का भी आग्रह किया जा रहा है।

बीते रविवार को दुर्ग जिले के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाले तो जांच के मुकाबले नवीन संक्रमितों की संख्या में मामूली उछाल है। तो वहीं स्वस्थ होने वाली का आंकड़ा काफी अधिक है। रविवार को दुर्ग जिले में 22 सौ 77 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें पांच सौ 22 नए संक्रमित मिले थे। वहीं छह सौ 86 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए थे। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *