इंदौर जिले में कोरोना पूरी तरह खत्म, एक भी मरीज उपचाररत नहीं

लंबे समय बाद इंदौरवासियों के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। शहर में वर्तमान में कोरोना का कोई मरीज नहीं है। न ही किसी मरीज का इलाज चल रहा है न ही किसी में लक्षण हैं। जिन दो कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा था, वे भी सोमवार को कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो गए। इसके बाद जिले मेें कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या शून्य हो गई। इंदौरवासी लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को शहर में 99 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांचे गए। इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इस दिन दो मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

इंदौर में अब तक कोरोना संदिग्धों के 38,64,248 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 2,12,511 में कोरोना की पुष्टि हुई। इन कोरोना मरीजों में से 2,11,042 कोरोना को पूरी तरह से हराकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 1469 है। इंदौर में कोरोना की वजह से अंतिम मृत्यु करीब डेढ़ माह पहले हुई थी। जिस कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी उसे किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रोटोकाल के तहत जब उसकी कोरोना की जांच हुई तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है।

शहर में किसी समय कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या हजारों में थी। हालत इतने बदतर थे कि लोगों के लिए अस्पतालों में जगह तक नहीं बची थी। इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण नियंत्रित हुआ और उपचाररत मरीजों की संख्या कम होने लगी। वर्तमान में एक भी उपचाररत मरीज नहीं है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस वक्त भी हमें अतिउत्साहित होने के बजाय कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखना चाहिए। सावधानी बरतनी होगी।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *