कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार,51 नए मरीज मिले

अंबिकापुर। सरगुजा में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। पिछले दो दिनों में कोरोना के 24 नए मरीज मिले थे। बुधवार को सरगुजा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बुधवार को सरगुजा में कोरोना के 51 नए मरीजों की पहचान की गई। इनमें ज्यादातर मरीज अंबिकापुर शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। शासकीय और अशासकीय छात्रावासों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंचा है। कई परिवार ऐसे हैं जहां एक से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।वर्तमान में सरगुजा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण भी लोग सर्दी, खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। कई दिनों तक शारीरिक अस्वस्थता पर कोरोना की जांच कराई जा रही है और लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ स्वास्थ्य विभाग भी इससे निपटने की योजना बना ली है। कोरोना के हाई रिस्क तथा अेसे मरीज जो ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सुविधा अब नहीं दी जाएगी। ऐसे मरीजों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। होम आइसोलेशन में भी 14 दिन रहने का निर्देश जारी किया गया है। जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में वर्तमान में कोरोना के मरीज गिनती के हैं। अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं अप टू डेट कर ली गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

नगर निगम के 10 वार्ड माइक्रो कंटेंमेंट जोन घोषित-

अंबिकापुर नगर निगम के 10 वार्डो में कोरोना पाजीटिव केस पाए जाने के कारण कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर द्वारा वार्डो को माइक्रो कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन वार्डो में कंटेन्मेंट जोन- वार्ड क्रमांक 33 ब्रम्ह वार्ड, वार्ड क्रमांक 44 इंदिरागांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 19 महावीर वार्ड, वार्ड क्रमांक 17 रैदास वार्ड , वार्ड क्रमांक 16 चंद्रशेखर आजाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 38 ड जाकिर हुसैन वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 माता राजमोहनी वार्ड,वार्ड क्रमांक 47 गंगपुर वार्ड, वार्ड क्रमांक नौ महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड एवं वार्ड क्रमांक आठ फुंदुरडिहारी वार्ड , वार्ड क्रमांक 16 में तीन स्थानों पर तथा वार्ड क्रमांक 17 में 2 स्थानों पर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *