खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, मामले बढ़ते ही बढ़ने लगी मरने वालों की संख्या

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ी है। जी हाँ, आपको बता दें कि भारत में बीते मंगलवार को 11793 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है। जी हाँ और इससे पहले बीते सोमवार को 21 मरीजों की जान गई थी और 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे। आप सभी को यह भी बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं। जी हाँ और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज किए, जो सोमवार की तुलना में 30.9% कम हैं। देश में कुल 4,34,18,839 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं आज देशभर में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में थोड़ी राहत मिली है। जी दरअसल बीते 24 घंटे में केरल में 3206 मरीज मिले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 2,369, तमिलनाडु में 1,461, दिल्ली में 628 और कर्नाटक में 617 केस मिले हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *