कोरोना ने मचाया तांडव, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 5 मंत्री हुए संक्रमित

पटना: भारत में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट के आसार बनते नजर आ रहे हैं। आए दिन नए मामलों में तीव्र बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट के मामले में भी इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र एवं दिल्ली फिर से कोरोना के केस में संवेदनशील प्रदेश बन रहे हैं। प्रदेशों की सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगा रही हैं तथा हॉस्पिटल अलर्ट मोड पर हैं।

वही बिहार के दोनों डिप्टी सीएम रेणू देवी एवं तारकिशोर प्रसाद सहित राज्य मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी तथा विजय चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी तरफ BCCI प्रमुख सौरव गांगुली की बेटी सना भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, मगर उनमें कोई लक्षण नहीं नजर आ रहा है। वह अपने निवास पर आइसोलेशन में रह रही है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान की वाईफ डोना की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। बीते दिनों सौरव गांगुली कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे।

वही यूपी कांग्रेस ने कोरोना के केसों में बढ़ोतरी की वजह ‘लड़की हूं लड़ शक्ति हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया है। आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी तथा प्रदेशों के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई गई थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान तथा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के पश्चात् परिवार के 2 सदस्य उनके भाई एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं, मगर सौरव की पत्नी तथा बेटी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *