देशभर में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, एक्टिव केस घटकर 5500 के करीब पहुंचे

देश में कोरोना मामलों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 347 कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं। संक्रमण के वृद्धि दर में भी गिरावट आई है। इसके चलते कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,46,70,830 हो गई है।

कोरोना के मामलों में कमी के चलते सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) में भी कमी देखने को मिल रही है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण एक्टिव केस 5,516 हो गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,604 हो गई है।

रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसद के पार पहुंचा

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का 0.01 फीसद रह गया है, जबकि देशभर में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसद हो गया है। एक्टिव केस में 24 घंटे में 365 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,34,710 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई।

कोरोना वायरस को मात देने का सबसे बड़े हथियार माने जाने वाली कोरोना वैक्सीन की डोज अभी तक लोगों को दी जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 219.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *