मार्च 2019 के बाद पहली बार कोरोना केस जीरो, एक भी एक्टिव केस नहीं

छत्तीसगढ़ 18 मार्च 2019 यानी तकरीबन पौने 3 साल बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया। रायपुर में 18 मार्च 2019 को प्रदेश का पहला केस मिला था। उसके बाद से किसी न किसी जिले में एक-दो एक्टिव केस बने रहे और कोरोना शून्य नहीं हो पाया।

मंगलवार को पहली बार रायपुर सहित किसी भी जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है। देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1281 संदिग्धों की जांच की गई। इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं निकला।

प्रदेश में पिछले एक महीने से कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है। रायपुर जिला जहां अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं यहां करीब 8 दिन से एक भी एक्टिव केस नहीं मिला है। दुर्ग और दंतेवाड़ा जिले सबसे आखिर में कोरोना फ्री हुए हैं।

हालांकि एक दर्जन से ज्यादा जिले एक महीने से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार नए केस अभी मिलने की पूरी आशंका है। इस वजह से सावधानी बरतना जरूरी है।

चीन में बढ़ रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ा रहा

चीन में बढ़ रहे कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। अगले तीन महीने चीन के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। इसके बावजूद चीन सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और तेजी से बढ़ा रही है।

भारत भी सतर्क

चीन में बढ़ते मामलों ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने, मरीजों की पहचान, जांच, इलाज और वैक्सीनेशन पर ध्यान देने को कहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *