कॉप ऑफ द मंथ: चिटफंड, धोखाधड़ी एवं साक्ष्य डाटा संकलित कर उत्कृष्ट तकनीकी कार्य हेतू एसपी ने अधिकारी कर्मचारियों को केश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बालोद- चिटफंड के आरोपियों को बाहर राज्य से गिरफ्तार करने व साइबर सेल के कर्मचारियों द्वारा चिटफंड, धोखाधड़ी व अन्य गंभीर अपराधो के साक्ष्य डाटा संकलित कर उत्कृष्ट तकनीकी कार्य हेतू पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार यादव द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को एसपी जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा कॉप ऑफ द मंथ के तहत माह अगस्त 2022 के कॉप सऊनि धरम भुआर्य, आर. योगेश सिन्हा, आर. प्रवीण साहू, आर. पीपेश्वर बंजारे के द्वारा थाना बालोद के अपराध क्र.140/15 व अप.क्र. 319/16 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि दोनों प्रकरण के फरार आरोपी उपेन्द्र तोमर को मध्यप्रदेश के भिण्ड से गिरफ्तार करने पर व साइबर सेल में कार्यरत आर. पूरन देवांगन एवं आर. मिथलेश यादव के द्वारा जिला बालोद अन्तर्गत समस्त थाना-चौकी के धोखाधड़ी व अन्य गंभीर अपराधों की महत्वपूर्ण साक्ष्य डाटा को संकलित करने उत्कृष्ट तकनीकी कार्य हेतू एसपी यादव व एडिशनल एसपी हरीश राठौर, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की एवं ऑफिस स्टाफ द्वारा अधिकारी-कर्मचारीयों के कार्य की प्रशंसा कर केश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और आगे भी भविष्य में ऐसे बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *