नौहराधार। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रबंधन ने नौहराधार शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में सीबीआई जांच से मांग कर दी है। विगत सोमवार को दिव्य हिमाचल में चली खबर का असर देखने को मिला व बैंक प्रबंधन ने सोमवार देर शाम को तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और 10 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही शाखा में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में विभागीय जांच के आदेश जारी कर विस्तृत जानकारी जुटाई जा जारी है।