सात दिवसीय समर वर्कशॉप में कुकिंग, पेंटिंग, डांस के साथ ही विभिन्न प्रशिक्षणओं का हुआ आयोजन,18 मई को होगा अखिल भारतीय अग्रवाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा के वर्कशॉप का समापन,अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा कार्यक्रम

सक्ति-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा ने 12 मई से 18 मई तक शहर के स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू में सात दिवसीय विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में जहां डांस कुकिंग ,पेंटिंग की अलग से क्लासेस लगाकर प्रशिक्षण दिया गया तो वही कमला हरी एवेन्यू की संचालक एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में टीम के पदाधिकारी/ सदस्यों ने इस वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया

तथा वर्कशॉप में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर प्रांजल राजपूतानी ने डांस का विशेष प्रशिक्षण दिया तथा इस प्रशिक्षण में काफी संख्या में युवतियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ लिया, साथ ही वर्कशॉप के दौरान पेंटिंग के लिए पलक अग्रवाल द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से नवीनतम पेंटिंग का कोर्स प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया गया तो वही कुकिंग के लिए कनक भोजवानी ने वर्तमान समय में विभिन्न तरह-तरह के व्यंजनों को लेकर उपस्थित प्रशिक्षण लेने वाले सदस्यों को अपना प्रशिक्षण दिया

तथा 18 मई को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा के इस वर्कशॉप का समापन होगा एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल, कविता कैलाश अग्रवाल, कविता मनीष गोयल, रिंकी राधेश्याम अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष गीता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा तथा इस संबंध में शक्ति शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने बताया कि शाखा द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु में विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है तथा इस वर्ष भी वर्कशॉप में प्रशिक्षणार्थियों ने उपस्थित होकर इसका लाभ लिया है एवं हमारी शाखा के सभी पदाधिकारी सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं प्रचार प्रसार करने में सक्रियता के साथ जुटे रहे वही कमला हरी एवेन्यू के भवन को उपलब्ध करवाने हेतु भी शाखा द्वारा इसके संचालक सीए अरुण अग्रवाल एवं अरुणा अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *