कोरबा। कोरबा में HTPS में एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26) के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के कटनी का रहने वाला था और दर्री में किराए के मकान में रहता था।
वहीं, शहर के सुभाष ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस के पास तेज रफ्तार कार ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
पहली घटना दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव थर्मल पावर प्लांट की है। जानकारी के मुताबिक, सूरज गोस्वामी पिछले डेढ़ साल से एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर के रूप में कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान वह कन्वेयर बेल्ट के मेंटेनेंस के लिए ऊपर चढ़ा था और वहां से 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।