शक्ति विधानसभा क्षेत्र में सतत चल रही कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा

विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर एवं कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल भी हो रहे शामिल
सक्ति-कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी ठाकुर गुलजार सिंह के मार्गदर्शन में कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा जोरों से चल रही है,तथा इस पद यात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी के नेतागण गांव गांव पहुंच रहे हैं,तो वही शक्ति विकासखंड के जुड़गा, जाजग सहित विभिन्न इलाकों में भी यह पदयात्रा पहुंची, इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल, पूर्व जनपद सदस्य रथराम पटेल, धनेश्वर जायसवाल, जागेश्वर सिंह राज,कन्हैया कंवर, सहित काफी संख्या में कांग्रेस के नेता शामिल हो रहे हैं, एवं कांग्रेस के नेता जन जागरण पदयात्रा के उद्देश्यों पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाल रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *