JK को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास करेगी कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस के महाधिवेशन के दूसरे दिन राजनीतिक मामलों पर 58 बिंदुओं का संकल्प लेने के लिए 11 पन्ने का प्रस्ताव पेश किया गया. कांग्रेस ने शांति को बहाल करने का संकल्प लिया. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.

बता दें कि, कांग्रेस ने अपने राजनीतिक संकल्प में कांग्रेस ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने का वादा किया है.स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाले कानूनों की व्यापक समीक्षा शुरू करेगी. 2014 के बाद दलबदल कर सरकार गिराने के मसले पर संविधान में संशोधन करेगी. पुलिस सुधार के तहत राज्य महिला कांस्टेबल और अधिकारियों की सीधी भर्ती में समाज के कमजोर तबके को आरक्षण देगी. कांग्रेस राष्ट्रीय चुनाव कोष स्थापित करेगी, चुनाव के दौरान राजनीतिक दल को धन आवंटित करेगी.

वहीं Evm के मसले पर अन्य राजनीतिक दलों के साथ सहमति बनाएगी. साथ ही डेटा संरक्षण कानून बनाने पर जोर दिया गया. घृणा अपराधों को रोकने के लिए नया कानून बनाया गया. इसके अलावा विसिल ब्लोअर कानून बनाने का कांग्रेस ने वादा किया.

इतना ही नहींं स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी का अधिकार देगी. राजस्थान की चिरंजीवी योजना राष्ट्रीय स्तर पर लागू की जाएगी. 24-25 में स्वास्थ्य का बजट दोगुना करके GDP का 3 प्रतिशत खर्च करेगी. कांग्रेस ने राज्यपालों को अपने कार्यों के लिए सार्वजनिक रूप से जवाबदेह बनाने की बात कही है. कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास करेगी. हिमाचल, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और नार्थ ईस्ट के प्रदेशों को विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल करेगी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *