रायपुर में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू, सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। निजी होटल में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में पहुंचे हैं। उनके साथ PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद हैं। आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने यह प्रशिक्षण शिविर लगाया है। ताकि हर बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के बारे में और आगे के कामकाज के बारे में प्रशिक्षण दिया जा सकें। बता दें, प्रशिक्षण पांच विषयों पर 200 कांग्रेस नेताओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण बूथ मैनेजमेंट का कार्य, कांग्रेस की रीति-नीति पर बात होगी, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ कार्य कैसे किया जाए। इसके अलावा राज्य में BJP-RSS का चरित्र के बारे में जनता को बताया जाएगा। वहीं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रशिक्षण केंद्र सरकार की विफलताएं के बारे में भी जनता को एक-एक डिटेल दी जाएगी।

प्रशिक्षण शिविर को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, कांग्रेस लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। हमारे प्रशिक्षण शिविर का नाम ”तैयार हम” रखा गया है। साथ ही पीसीसी चीफ ने बताया कि, हमारे कार्यकर्ता भाजपा के दुष्प्रचार का सामना करने तैयार हैं। पार्टी के सिद्धांतों, राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी सबको दी जा रही है। अब हमारे 10 हजार नेता 23 हजार बूथों तक पहुंचने का काम करेंगे। PCC चीफ मरकाम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, हम विरोधियों को कमजोर नहीं मानत, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ पार्टी की तैयारियों में जुट गए है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *