गुरुर नगर पंचायत की कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद ने अध्यक्ष के ऊपर जातिसूचक गाली देने एवं चप्पल से मारने का लगाया गंभीर आरोप, अजाक थाने में की शिकायत-

बालोद@thethinkmedia.com

जिले के गुरुर नगर पंचायत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। जहां वार्ड-10 से कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद ललिता जामदार ने अध्यक्ष श्रीमती टिकेश्वरी साहू के ऊपर जातिसूचक गाली देने एवं चप्पल निकालकर मारने का गंभीर आरोप लगाते हुए अजाक थाने में लिखित में शिकायत दी है। साथ ही कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं। पार्षद ललिता जामदार ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि गुरुवार सुबह 10 बजे पीआईसी की मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान अध्यक्ष के चेम्बर में उपाध्यक्ष, वह और सभी पार्षद बैठे हुए थे। मीटिंग शुरू होने के पश्चात मंतव्य लिखने के लिए बोला गया। लेकिन अध्यक्ष श्रीमती टिकेश्वरी साहू द्वारा हमारे मंतव्य को लिखने से मना करवा दिया गया और मीटिंग रजिस्टर नप कर्मचारी योगेश विश्वकर्मा से छीनकर बाहर निकल गई। पार्षद ललिता जामदार ने अपने शिकायत आवेंदन में आगे आरोप लगाते हुए बताया है कि जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा मुख्य गेट के पास अपनी चप्पल निकालकर मेरे पास आई और जातिसूचक गाली गलौच करने लगी। अभद्र व्यवहार करने लगी। इस दौरान प्रमोद सोनवानी और मुकेश साहू भी मौजूद थे। पार्षद ललिता जामदार ने अपने लिखित शिकायत में आगे कहा है कि इस घटना से उन्हें अपमानित महसूस हुआ है और अध्यक्ष के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *