कांग्रेस ने बच्चों को ऑनलाइन जुआ खिलवाया : अमित शाह

कोंडागांव। भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कोंडागांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैनें सोचा था कि कोंडागांव छोटी जगह होगी, लेकिन यहां भीड़ ही भीड़ दिख रही है. मेरा लम्बा अनुभव रहा है, मैं बोल रहा हूं कोंडागांव और केशकाल दोनों सीटे हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं. सभा में इस दौरान कोंडागांव प्रत्याशी लता उसेंड और केशकाल प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम भी शामिल रहे.

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंडागांव में 2018 में राहुल बाबा ने वादे किये थे, गंगा जल लेकर जो वादे किये थे भूपेश बाबू उसका क्या हुआ ? 11 लाख परिवारों को घर देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला परिवहन घोटाला किया. पीएम मोदी चावला भेजते हैं, चावल बांटने में हजारों करोड़ का घोटाला किया. मेरे जीवन में मैंने पहला आदमी देखा जिसने गाय के गोबर में भी 13000 करोड़ का घोटाला किया. बच्चों को ऑनलाइन जुआ खिलवाया.

बता दें कि इससे पहले शाह जगदलपुर में भी सभा को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने लालबाग परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली माननी है. पहली दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर कमल सरकार जब बनेगी तब मनेगी और तीसरी दिवाली राम मंदिर का शुभारंभ होगा तब मनेगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *