विधानसभा अध्यक्ष की वैवाहिक वर्षगांठ पर कांग्रेस नेत्री रिंकू अग्रवाल ने मुक बधिर स्कूल में करवाया बच्चों को भोजन

23 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की थी वैवाहिक वर्षगांठ-
सक्ती-नगर पालिका शक्ति की पार्षद एवं सभापति, शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शक्ति शाखा की अध्यक्ष रिंकू आनंद अग्रवाल ने 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  ज्योत्सना महंत की वैवाहिक वर्षगांठ मंगल दिवस पर शक्ति शहर के कसेर पारा स्थित नवजीवन मुक बधिर स्कूल में पहुंचकर बच्चों के साथ उनका हालचाल जाना, साथ ही इस अवसर पर रिंकू आनंद अग्रवाल के साथ महिला मंडल की उषा अग्रवाल,  सारिका अग्रवाल, मीना दिलीप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे थे, तथा सभी ने मुक बधिर स्कूल के बच्चों को स्वयं गर्म भोजन कराया, साथ ही बच्चों का हाल-चाल जानते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया, इस दौरान रिंकू आनंद अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हमारे शक्ति क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की विधानसभा में अध्यक्ष के रूप में आसीन डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं जन नेत्री ज्योत्सना महंत की वैवाहिक वर्षगांठ का मंगल दिवस है,तथा इस अवसर पर हम सभी ईश्वर से यह मंगल कामना करते हैं कि उन्हें सदैव स्वस्थ, मस्त एवं प्रसन्न रखें, तथा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव इसी तरह से सक्रियता एवं सजगता के साथ कार्य करने की और अधिक ऊर्जा एवं शक्ति प्रदान करें तथा इस दौरान नवजीवन मुक बधिर स्कूल के बच्चों तथा विद्यालय प्रबंधन ने भी महंत दंपत्ति की वैवाहिक वर्षगांठ पर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की, तथा बच्चों में भी इस दौरान काफी उत्साह देखा गया एवं नवजीवन मुक बधिर स्कूल के बच्चों द्वारा आगंतुक अतिथियों के समक्ष अपनी शिक्षा को लेकर भी प्रस्तुति दी गई, उल्लेखित हो कि 23 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष एवं कोरबा सांसद की वैवाहिक वर्षगांठ पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की, तो वही कांग्रेस जनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेवा के कार्य भी किए गए, तथा कांग्रेस नेत्री रिंकू आनंद अग्रवाल सदैव पूरे वर्ष भर निरंतर क्षेत्र में सेवा के कार्यों में अग्रणी योगदान देती है, चाहे सामाजिक कार्य हो, धार्मिक क्षेत्र हो, या की जनहित का क्षेत्र हो,वे अपनी पूरी टीम के साथ सक्रियता के साथ सभी कार्यों में अपनी भागीदारी करती हैं, एवं वर्तमान में ये शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 07 हटरी वार्ड से पार्षद पद पर आसीन हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *