2023 में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही कांग्रेस : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा कि 2023 में भी यही नतीजे रहेंगे। जो 2018 में थे। पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम लिए बगैर कहा-छत्तीसगढ़ की जनता ही असली बघवा है। हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए भूपेश बघेल अब से कुछ देर पहले चंडीगढ़ रवाना हुए। माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम बघेल ने चार साल की उपलब्धियों पर जनता का विश्वास कायम है। नतीजे ये बताते हैं। साथ ही मनोज मंडावी का क्षेत्र के मतदाताओं से पारिवारिक संबंध भी रहा है।

उन्होंने कहा कि ये नतीजे लगभग 2018 की तरह ही रहे। वोट प्रतिशत कुछ कम हुआ है। साथ ही सर्व आदिवासी समाज को जो वोट मिले वो आप पार्टी, जोगी कांग्रेस के रहे। समाज ने कसमे खिलाकर बड़े-बड़े दावे किए थे। जो धरे के धरे रह गए। उन्होंने कहा जिस भाजपा में 15 साल तक बृजमोहन अग्रवाल जीत की गारंटी माने जाते रहे उनकी पार्टी वहां दूसरे-तीसरे स्थान पर रही। इसलिए मैं कहता हूं असली बघुआ जनता है। बघेल ने कहा भाजपा के लोग आदिवासी समाज को हर तरह से सहयोग करते रहे इस उम्मीद में कांग्रेस का वोट काटेंगे। ऐसा हुआ नहीं।
बघेल ने बताया चूंकि वो चंड़ीगढ़ जा रहे इसलिए फोन पर सावित्री मंडावी को बधाई दी है। गुजरात और हिमाचल के नतीजों पर सीएम बघेल ने कहा कि गुजरात में चौकाने वाले नतीजे रहे। हमें जनादेश स्वीकार है। एक साल के सीएम के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक सीटें जीतना अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक है। इतना तो मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में नहीं मिला। हिमाचल में कांग्रेस ने मतदाताओं को 10 गारंटी दी थी उसका प्रभाव पड़ा है। जनता से विश्वास जताया है। चंड़ीगढ़ जा रहा हूं, विधायक दल की बैठक करके सरकार के मुखिया का फैसला किया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *