केंद्र पर कांग्रेस का वार- अडानी की हेराफेरी में केंद्र सरकार मौन क्यो-त्रिलोकचंद जायसवाल, शहर कांग्रेस कमेटी ने दिया केंद्र सरकार के खिलाफ एलआईसी ऑफिस के सामने धरना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम

सक्ति-व्यवसायी गौतम अडानी हेराफेरी लूट एव षड्यंत्र में क्रेंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों है, देश की गरीब जनता का पैसा एवं भरोसा डुबाने में मोदी भी जिम्मेदार हैं, उक्त विचार प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित सक्ति के एल आई सी ऑफिस स्टेशन रोड़ में आयोजित धरना प्रदर्शन के अवसर पर शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कही, प्रदेश महिला कॉग्रेस की उपाध्यक्ष सुश्री अलका जायसवाल ने कहा कि देश के एल आई सी एस बी आई पर जनता का भरोसा है, व्यक्तिगत लाभ के लिये इसका गलत उपयोग किया जा रहा है, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रकरण में केंद्र सरकार की जाँच एजेंसियों सेबी, ईडी सीबीआई सब गायब है

 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि ये सब विपक्षियों को परेशान करने के लिये है, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि लोकसभा का संसद सत्र चल रहा है, लेकिन सरकार इस विषय पर चर्चा करने को तैयार नहीं इतने बड़े घोटाले की जांच सँयुक्त संसदीय समिति से कराने कॉग्रेस पार्टी मांग करती हैं एवं अडानी द्वारा विभिन्न बैकों से लिये कर्ज तुरंत वसूले इस अपराध में सिर्फ़ अडानी ही नहीं पूरी मोदी मंत्री मंडल शामिल है,यही काम अन्य व्यक्ति किया होता तो देश की तमाम एजेंसी उनके दरवाजे पर होते जो देश का पैसा खाकर भाग गए है वे लोकसभा चुनाव के ही आने की टिकट कटा लेंगे चुनाव भर अब आयेगा कहेगें उसके बाद चुनाव समाप्त होते ही फिर विदेशों में ऐस करते दिखेंगे धरना प्रदर्शन में नगर पालिका परिषद सकती के पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, एल्डरमैन सुखमत डेनसल, सरंपच पिंटू राठौर, पिंटू ठाकुर, हरीश अग्रवाल, सुरेश डेनसेल, सेवा दल के अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल, छोटू दास महन्त सहित कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *