प्रदेश की 75 सीटों पर चुनाव जीतने कांग्रेस का है लक्ष्य :मोहन मरकाम

 

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 6 महीने बाद होने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की 75 विधानसभा सीटों में जीत का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी जब जब चुनाव आता है धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और अपने हिडन एजेंडा के तहत अफवाह फैला कर चुनाव जीतने का कार्य करती है लेकिन पिछले साढे 4 साल में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इतने विकास किए हैं कि हम विधानसभा चुनाव में तो बहुमत प्राप्त करेंगे ही लोकसभा चुनाव में भी बाजी पलटा कर रहेंगे ।
मरकाम यहां संभाग स्तरीय बूथ और जोन कमेटियों की तैयारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे। बैठक में पूरे संभाग के विधायक सांसद कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी तथा बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारी उपस्थित रहे ।लगभग 4 घंटे तक चली बैठक में संभाग के प्रत्येक बूथ की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। मरकाम ने कहा कि पिछले चुनाव में बिलासपुर संभाग में बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेसका प्रभाव होने के कारण कांग्रेस को अपेक्षाकृत कम सीटें मिली लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हम बस्तर संभाग में भी पूरी सीट जीतेंगे ऐसी उम्मीद है। पिछले 4 साल में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के चलते तमाम नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया साथ ही पंचायत चुनाव के रिजल्ट भी कांग्रेस के पक्ष में आया ।अब विधानसभा और लोकसभा के चुनाव नजदीक है प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बेहतर है जिसके चलते अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। मरकाम ने बताया कि मिशन 2023 और 2024 की तैयारी कांग्रेसमें संगठन स्तर पर शुरू कर दी गई है। जिला और बूथ प्रबंधन कमेटियों की समीक्षा की गई है ।बैठक में अनेकों सुझाव भी आए हैं जिन पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच कैसे जाएं इसको लेकर के डेढ़ साल से तैयारी चल रही है। संगठन का काम भले ही सतत चलते रहता है लेकिन सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन की बड़ी जिम्मेदारी रहती है ।इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेसमें 75 प्लस का लक्ष्य रखा है ।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर संभाग में 11 सीटों पर हम हारे हैं हमने उसकी भी समीक्षा की है और कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेसमें आंतरिक लोकतंत्र है और हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है। 15 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पिछले चुनाव में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई और वर्ष 2023 का चुनाव भी हम रिकॉर्ड बहुमत से जीतेंगे।। राजस्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में बूथ मैनेजमेंट की तैयारी को लेकर समीक्षा हुई हैं और इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है की चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा होगा संभाग में पहले कांग्रेस की स्थिति कमजोर रही है मगर साढ़े 4 साल सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए संभाग में बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस का रहेगा।
राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने बताया कि बूथ प्रबंधन कमेटी की बिलासपुर में हो रही बैठक तीसरी है इसके पहले रायपुर और दुर्ग में बैठक हो चुकी है ।बस्तर और सरगुजा में संभाग में आने वाले दिनों में यह बैठक आयोजित की जाएगी ।कांग्रेस ने संगठन ने बीते साढ़े 4 साल में केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा रैली सत्याग्रह आदि के माध्यम से लगातार हम सड़कों पर और जनता के बीच रहे हैं जनता इसकी समीक्षा करेगी।
मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के किन किन विधायकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं है इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन मेरी इच्छा है मेरे सभी 71 विधायक फिर से चुनाव जीते हालांकि टिकट पार्टी हाईकमान तय करते हैं ।उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदलने की खबरों को लेकर कहा कि पीसीसी अध्यक्ष बदलने का अधिकार हाईकमान को है मेरे मन में हमेशा अध्यक्ष का नहीं बल्कि कार्यकर्ता की भावना रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *