चेतना Ngo के द्वारा एचआईवी व सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता हेतु सामुदायिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना कार्यालय द्वारा मंगलम भवन बिरगांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का आयोजन इंदु साहू और पूनम साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के महापौर नंदलाल देवांगन व निरामय: फाउंडेशन की डायरेक्टर सुरेशना जी उपस्थित थी । संचालक इंदु साहू के द्वारा बताया गया कि महिला दिवस सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है इस दिन का मकसद महिलाओं की उन्नति और विकास को प्रोत्साहित करना भी है। महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी मिलना बहुत आवश्यक है उन्होंने इस साल की थीम इंस्पायर इंक्लूजन का अर्थ बताया कि महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है जहां महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके सशक्त महसूस कर सके अगर किसी क्षेत्र विशेष में जैसे कंपनी में महिलाएं नहीं है तो इंस्पायर इंक्लूजन कैंपेन के तहत मकसद यह है कि पूछा जाए कि अगर महिलाएं नहीं है तो क्यों नहीं है अगर महिलाओं के साथ किसी तरह का भेदभाव हो रहा है तो उसे भेदभाव को खत्म करना जरूरी है अगर महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता तो उसके खिलाफ कदम उठाना जरूरी है। इसी प्रकार महापौर नंदलाल देवांगन के द्वारा संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया गया कि एचआईवी एड्स के बारे में संबंधित परामर्शदाताओं से समय-समय पर परामर्श लेना आवश्यक है व एचआईवी / टीबी रोग के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम तथा बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
वह महिलाओं को हर क्षेत्र में भाग लेकर अपनी भागीदारी बढ़ाने की प्रस्तावना दी गई। निरामय: कैंसर फाउंडेशन की डायरेक्टर सुदेशना मैडम के द्वारा महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर व बेस्ट कैंसर , यौन जनित रोग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई वह सभी महिलाओं को अपने व्यस्तता पूर्वक दैनिक जीवन मैं अपने स्वास्थ्य व अपने प्रजनन अंगों का कैसे ख्याल रखें और खान-पान में करने वाले परहेज की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई परियोजना संचालक पूनम साहू के द्वारा बताया गया कि एड्स का तीव्र गति से फैलाव समाज के लिए चिंता का विषय है ऐसी स्थिति में जागरूकता से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं एचआईवी की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित कर संस्था के द्वारा एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्य पिछले 14 वर्षों से किया जा रहा है अभी तक संस्था के द्वारा 6000 महिलाओं का निशुल्क एचआईवी जांच करवाया गया है वह 65 एचआईवी पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार को ART सेंटर से दवा दिलवाने का कार्य किया है अत: एड्स फैलने के चार लक्षण व बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इसी प्रकार वहां पर आए महिलाओं को मेहंदी रंगोली व डांस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *