डिजिटल तकनीक में महाविद्यालय अग्रणी- डिजिटल युग मे कम्प्यूटर की जानकारी जरुरी- डॉ.शालू पाहवा, शक्ति के जेएलएनडी कॉलेज में प्रारंभ हुआ कंप्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स, 14 छात्र छात्राओं को किए गए प्रमाण पत्र वितरित

सक्ती- स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती मे संचालित तकनीकी शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से वैल्यू एडेड कोर्स के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स सत्र 2022-23 से प्रारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत दो माह का पाठ्यक्रम रखा गया है। जे.एल.एन. डिग्री कालेज मे जनवरी फरवरी दो माह का कोर्स संचालित किया गया। जिसमे महाविद्यालय के कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के 14 छात्र/छात्राओ ने अपनी सहभागीता दी, जिन्हे ए ग्रेड के साथ उतीर्ण किया गया। 25 मार्च 2023 को सभी छात्र / छात्राओ को प्रमाण पत्र प्राचार्य डॉ शालू पाहवा द्वारा वितरित किया गया। महाविद्यालय के तकनीक गुणवत्ता को बढाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है

शक्ति के जेलएनडी कॉलेज में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अन्तर्गत प्राचार्य की आसंदी से डॉ. शालू पाहवा ने छात्र / छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा देश मे संचार के माध्यम विकसित हो चुके हैं, जिसे मोबाईल, टेलीफोन, फैक्स इंटरनेट, कम्प्यूटर इत्यादी इन संचार के साधनो को पूरे देश मे एक नई क्रांति का जन्म हुआ जिसे संचार क्रांति कहा जाता है इन संचार के साधनो मे एक ही स्थान मे बैठे व्यक्ति दुसरे स्थान पर बैठे हुए व्यक्ति से संपर्क कर सकता है। संचार माध्यमो के प्रमुख कार्य जैसे सूचना संग्रह, सूचना प्रसार, सूचना विशलेषण सामाजिक, मुल्यों और ज्ञान का संपेषण मनोरंजन आदि है। युवा शक्ति को सही समय पर संस्कारो मे ढालने और उभरी उर्जा को सही दिशा मे प्रकाशित करने के लिए उचित शिक्षण और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है

उक्त कार्यक्रम मे वैल्यू एडेड कोर्स के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र शुक्ल एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षक कु. प्रियंका जायसवाल की उपस्थिति मे सभी 14 छात्र / छात्राओ को अलग-अलग प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। आई. क्यू. एस. ई. के प्रभारी प्रो. अजित जॉन इस कोर्स की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए छात्र / छात्राओ को शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त कार्यक्रम मे प्रो. अमित शर्मा, प्रो. मेघनाथ जायसवाल, प्रो. प्रियंका जायसवाल, जितेन्द्र कुमार यादव, नंदलाल यादव हेमंत साहू आदि उपस्थित रहें।

प्राचार्य जे.एल.एन. कॉलेज सक्ती जिला-सक्ती (छ.ग.)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *