कलेक्टर की सक्रिय पहल- कसेरपारा स्कूल की छः दशकों पुरानी बिल्डिंग तोड़ी गई, कलेक्टर के आदेश के की गई बिल्डिंग डिस्मेंटल की प्रक्रिया, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक स्कूल के बच्चे कर रहे थे इस बिल्डिंग में पढ़ाई

कई साल पहले ही कर दी गई थी कंडम घोषित, सालों बाद जाकर हुई तोड़ने की कार्रवाई, जर्जर बिल्डिंग में ही पढ़ने को मजबूर थे विद्यार्थी

सक्ती– कसेर पारा स्कूल के जर्जर भवन को आखिरकार ढहा दिया गया, लगभग पचास साल से अधिक पुराना जर्जर भवन को कंडम घोषित होने के बाद भी धराशायी करने में काफी वक्त लग गया। लेकिन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश के बाद बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पुराने भवन का हटा दिया गया है। आगामी कुछ दिनों में मलबा भी हटा दिया जाएगा

विदित हो कि कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने यहां आयोजित कार्यक्रम में एक माह पूर्व इसे हटाने के आदेश दिया थे तब कहीं जाकर इसे हटाने में सफलता मिली है। लगातार बच्चों के सिर पर खतरा मण्डराता रहता था। इसी साल से यहां स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कसेरपारा के नाम से प्रारंभ किया गया है

बरसों से हो रही थी जर्जर भवन को तोड़ने की मांग

इससे पहले भी कई बार यहां के प्राचार्यों के द्वारा छात्र हित को देखते हुए कंडम बिल्डिंग को हटाने की मांग कई बार की गई थी। जिला बनने के बाद अब यह 28 नवंबर को हटाने की कार्यवाही की गई है। विद्यालय प्रबंधन ने भी अब राहत की सांस ली है। लगातार बना हुआ खतरा अब दूर हो गया है। दूसरे दिन एसडीएम रैना जमिल ने भी निरीक्षण किया और मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *