कलेक्टर/एसपी भी बने भोलेबाबा के बाराती- महाशिवरात्रि पर्व पर शक्ति में निकली बाबा भोलेनाथ की भव्य शिव बारात, शिव भक्तों का उत्साह देखकर कलेक्टर भी थिरक पड़ी बाराती बन

हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास के अंचल से लोग हुए शिव बारात में शामिल, उड़ीसा के पुरी का नृत्य,झांकी रही आकर्षण का केंद्र

सक्ति-शक्ति शहर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर इस वर्ष शिव बारात का उत्साह देखते ही बन रहा था, 18 फरवरी की शाम 6:00 बजे शहर के स्टेशन रोड में जब शिव बारात का शुभारंभ शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिले के आईपीएस पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने किया तब शिव भक्तों के उत्साह को देखकर कलेक्टर नूपुर स्वयं बारातियो के साथ नृत्य पर थिरक पड़ी तथा बाबा भोलेनाथ की धुन एवं नृत्य पर स्वयं उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बाबा भोलेनाथ का दीदार किया एवं नृत्य किया, इस दौरान पूजा- अर्चना कर शिव बारात का शुभारंभ हुआ तथा शिव बारात बैंड- बाजे, आकर्षक झांकियों, नरमुंड एवं उड़ीसा राज्य के जगन्नाथ पुरी की प्रसिद्ध झांकियों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकल पड़ी तथा यात्रा स्टेशन रोड,नाका चौक, अग्रसेन चौक, गौरव पथ मार्ग, हटी-हॉस्पिटल रोड, नवधा चौक, बुधवारी बाजार, कोरबा रोड,गौरव पथ मार्ग,सोसाइटी चौक होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव- पार्वती का विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

यात्रा मार्ग में जगह-जगह शहर के शिवभक्त एवं सेवाभावी परिवारों द्वारा शिव बारात में शामिल लोगों के लिए जलपान, खानपान की व्यवस्था की गई थी तो वहीं जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के माध्यम से बारातियों का स्वागत किया तथा शिव बारात में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तो वही सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था शक्ति में शिव बारात के आयोजन को लेकर विगत कई महीनों से निरंतर तैयारी की जा रही थी एवं इस आयोजन में शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन के नेतृत्व में सभी समिति के सदस्य जुटे हुए थे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिक बंधुओं ने प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया जिसके लिए आयोजन समिति ने भी आभार व्यक्त किया, साथ ही शिव बारात के आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन का योगदान रहा तथा सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, वहीं शहर वासियों का भी उत्साह स्वागत के लिए देखते ही बन रहा था तथा जगन्नाथपुरी से पहुंची झांकी ने तो लोगों का मन मोह लिया साथ ही शिव बारात में भगवान शिव- पार्वती की वेशभूषा में शिवभक्त विराजमान थे,जो लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *