कलेक्टर शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल गुंडरदेही का किया निरीक्षण, 11वीं के छात्रों से भूगोल विषय से संबंधित पूछे सवाल, छात्रों ने दिए सही-सही जवाब

बालोद- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को गुण्डरदेही स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को भूगोल विषय का अध्यापन कराकर शिक्षा गुणवत्ता को परखने की कोशिश की। उन्होंने शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में स्कूल में उपस्थित होकर पूरे मनोयोग से विद्यार्थियों को अध्यापन कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम रश्मि वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर शर्मा ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को उनके अध्ययन-अध्यापन के कार्यों के अलावा भूगोल विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछा। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही-सही जवाब देने पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए दी। शर्मा ने विद्यार्थियों से उनके लक्ष्य के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, लगन एवं अनुशासन से व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी मन लगाकर खूब पढ़ाई कर जीवन में उपलब्धि हासिल करें। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय के सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा स्कूल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। शर्मा ने स्कूल परिसर के पूराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *